Aiims Recruitment 2022: एम्स में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Aiims Recruitment 2022: दोस्तों आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी और शानदार खुसखबरी है l अभी ही हाल फिलहाल में नौकरी पाने का एक शानदार मौका सामने निकल कर आया है l दरअसल aiims ( अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान, ऋषकेश) ने क्लीनिक इंस्ट्रक्टर के कई पदों के लिए भर्ती निकाली है l जो कि आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है l आगे आपको सब कुछ बताएंगे कैसे आवेदन भरना है, क्या क्या जरूरत है, कितने उम्र के लोगों के लिए है सारा कुछ आज हम इसमें कवर अप करने वाले हैं l तो चलिए शुरू करते हैं l
Aiims Recruitment 2022 { 7th pay commission job}
aiims( ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) 2022 नागपुर ने फैकल्टी पदों के लिए भर्ती जारी किया है l
यहां पर आपको अलग अलग डिपार्टमेंट में अलग अलग पद दिया जाएगा जैसे – प्रोफेसर, एडिसनल प्रोफेसर, एसोसियेट प्रोफेसर l अगर आप इसके लिए इच्छुक हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in में जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं l
Aiims vacancy 2022: यहां पर देखें खाली पदों का विवरण –
- प्रोफेसर – 8 पद
- एडिसनल प्रोफेसर – 9 पद
- एसोसियेट प्रोफेसर – 5 पद
- एसिस्टेंट प्रोफेसर- 7 पद
आवेदन करने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए:
- प्रोफेसर – 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिएl
- एडिसनल प्रोफेसर – 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए l
- एसोसियेट और एसिस्टेंट – 50 वर्ष तक l
Aiims Recruitment 2022 पद के लिए वेतन:
- प्रोफेसर – पे मैट्रिक्स लेवल 14 ए के तहत 1,68900 – 2,20400 तक.
- एडिशनल प्रोफेसर- पे मैट्रिक्स लेवल 13 ए 2+ के तहत, 1,48200 – 21140 तक.
- एसोसियेट प्रोफेसर – एंट्री लेवल पर मैट्रिक्स 13 ए 1+ के तहत, 1,38300 – 2,09200 rs.
- एसिस्टेंट प्रोफेसर – लेवल 12 के तहत, 1,01500 – 1,67400 तक.
शैक्षणिक योग्यता कितनी होनी चाहिए:
दोस्तों आज के इस डेट में हर किसी पद के लिए कुछ न कुछ सैक्षणिक योग्यता फिक्स होता ही है l तो इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास विश्वविद्यालय Bsc. नर्सिंग की योग्यता होनी चाहिए l
कैसे आवेदन भरें:
जैसे कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि आपको इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा ( aiimsnagpur.edu.in) उसके बाद वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें l मांगी गई जरूर डिटेल्स के साथ डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी भी अटैच करें l इस तरह से आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा l