Bihar Ration Card 2022 Apply Online – बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

Bihar Ration Card 2022 Apply Online 2022

Post Date: 02/07/2022

Bihar Ration Card 2022 Apply Online – बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

Short Information: Bihar Ration Card 2022 Apply Online – Candidates can Apply Online for Bihar Ration Card, Download List and Check Ration Card Status. बिहार में 2022 में नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया फिर शुरू किया जा रहा है। बिहार सरकार ने राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है। अगर आप नया राशन कार्ड बनाना चाहते है तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Bihar Ration Card 2022 Apply Online – बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

बिहार राशन कार्ड सूची 2022: राशन कार्ड न्यू लिस्ट, Bihar Ration Card List

Ration Card List 2022 नई राशन कार्ड लिस्ट

बिहार नया राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया 2022
WWW.DSHELPING.COM

नया बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट लगता है।

 

  • आवासीय प्रमाण—पत्र
  • आधार कार्ड की छायाप्रति।
  • बैंक खाता के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, जिसपर खाताधारी का नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम, बैंक का
  • IFSC Code रहता है।
  • पुरा परिवार का एक फोटोग्राफी
  • मोबाइल नंबर
  • Signature of Applicant
  • पासपोर्ट साइज फोटो

How to Apply Online for Bihar Ration Card 2022

 

  • भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परन्तु मेधावी छात्र/छात्राओं के लिए “राष्ट्रीय आय-सह-मेधा- छात्रवृत्ति योजना” प्रारम्भ किया गया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के केवल राजकीय /राजकीयकृत /राज्य सरकार / भारत सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालय / मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों / मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में नामांकित होकर विधिवत अध्ययनरत छात्र / छात्रों को कक्षा IX से कक्षा XII तक की पढाई के लिए प्रतिवर्ष 12000/- रूपए कर दिया जाता है |

How to Apply Online Bihar NMMSS Scholarship Form 2022

 

  • सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं – epds.bihar.gov.in
  • अब होमपेज पर “Apply for Online RC” के Button पर क्लिक करें |
  • इसके बाद “To Register Click Here” के Button पर क्लिक करें |
  • अब अपना Applicant Name, Email ID, Mobile Number और Captcha डालने के बाद “Get OTP” के Button पर क्लिक करें |
  • अब आपको OTP डालने के बाद “Validate OTP” के Button पर क्लिक करें |
  • इसके बाद, आपको Aadhar Number, Select District, और Pincode डालने के बाद पासवर्ड बनाये और Register के Button पर क्लिक करें |
  • Register Button पर क्लिक करने के बाद आपको Login ID दिख जायेगा जिसे आप लिख कर रख सकते है |
  • अब आपको Login के ऑप्शन पर वापस आ जाना है और Login ID और Password की मदद से लॉगिन कर ले |
  • लॉगिन करने के बाद, आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जहाँ आपको सभी जानकारी बिलकुल अच्छे से भरना है और मांगे गए डॉक्यूमेंट को सबमिट कर दें |
  • Note: एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह अच्छे से भरने के बाद, अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट आउट जरूर ले कर रख ले

बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2022 ?

 

  • बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट से किया जा सकता है इसके अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल में भी दिया गया है |

बिहार नया राशन कार्ड बनवाने के फायदे ?

 

  •  नया राशन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में बहुत से सरकारी कामों में उपयोग आ सकता है
  • वोटर आईडी बनवाने के लिए और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी नया राशन कार्ड की जरुरत होती है
  • राशन कार्ड के ज़रिये बिहार के लोग सस्ती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू, चावल ,मक्का, आटा, धान,चीनी आदि प्राप्त कर सकते है
  • जो लोग नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते है वो राशन कार्ड के जरिये ले सकते है |
Important Link For Apply
Apply Online CLICK HERE
 Applicant Login CLICK HERE
राशन कार्ड स्टेटस चेक करें CLICK HERE
राशन कार्ड डाउनलोड करें CLICK HERE
राशन कार्ड में आधार लिंक पता करें
CLICK HERE
ऑफिशियल वेबसाइट CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top